विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2017

एनसीपी नेता तारिक अनवर चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए लालू यादव के पक्ष में आगे आए

तारिक अनवर ने कहा लालू राजनैतिक द्वेष के शिकार हुए, सीबीआई ने दबाव में काम किया

एनसीपी नेता तारिक अनवर चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए लालू यादव के पक्ष में आगे आए
तारिक अनवर (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, लालू अपील करेंगे तो उन्हें उच्च न्यायालय से राहत मिलेगी
एमपी के व्यापम घोटाले में हमने कोई गंभीर कार्रवाई नहीं देखी
विपक्ष मतभेद भुला दे और सांप्रदायिक शक्तियों से मिलकर लड़े
कटिहार (बिहार): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए गए आरजेडी प्रमुख लालू यादव के पक्ष में आ खड़े हुए हैं. उन्होंने रविवार को आरोप लगाया कि चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की दोषसिद्धि ‘राजनैतिक द्वेष’ का नतीजा है और सीबीआई ने ‘दबाव में काम किया’ है.

राकांपा यानी एनसीपी के नेता तारिक अनवर रांची में विशेष सीबीआई अदालत द्वारा चारा घोटाला के एक मामले में लालू प्रसाद और 15 अन्य को दोषी ठहराने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. इस मामले में अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत छह अन्य को बरी भी कर दिया था.

यह भी पढ़ें : लालू के मुंह से निकला- देखो न डॉक्टर साहेब को छोड़ दिया, हमको सजा दे दिया.. गज़बे किया...

अनवर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो कुछ भी लालू प्रसाद के साथ हुआ है, वह राजनैतिक द्वेष का नतीजा है. लेकिन जब निचली अदालत के फैसले के खिलाफ वह अपील करेंगे तो उन्हें उच्च न्यायालय से राहत मिलेगी.’’ अनवर ने आरोप लगाया, ‘‘मध्य प्रदेश में इतना बड़ा व्यापम घोटाला हुआ है. लेकिन हमने कोई गंभीर कार्रवाई नहीं देखी.’’

VIDEO : फैसले के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट

उन्होंने कहा कि भाजपा ने गुजरात में अपनी सत्ता भले ही कायम रखी हो, लेकिन विधानसभा में उसकी सीटों की संख्या में काफी गिरावट आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य के नतीजे सभी विपक्षी दलों के लिए सबक हैं कि वे अपने मतभेद भुला दें और सांप्रदायिक शक्तियों से मिलकर लड़ें.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: