महाराष्ट्र की नेता आशा मिर्जे ने एक विवादास्पद बयान में कहा है कि बलात्कार की घटनाओं के लिए महिलाएं भी जिम्मेदार होती हैं। महाराष्ट्र महिला आयोग की सदस्य मिर्जे ने नागपुर में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं की बैठक में यह बात कही।
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सहयोगी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता मिर्जे ने इस बैठक में दिल्ली में दिसंबर, 2012 में एक चलती बस में पैरा-मेडिकल की छात्रा के साथ गैंगरेप के लिए भी उसे ही जिम्मेदार ठहराया। यही नहीं उन्होंने मुंबई के शक्ति मिल्स परिसर में एक महिला फोटो पत्रकार के साथ गैंगरेप पर भी टिप्पणी की।
मिर्जे ने कहा, "क्या निर्भया को 11 बजे रात में अपने दोस्त के साथ फिल्म देखने जाना जरूरी था? अब शक्ति मिल्स गैंगरेप को ही लीजिए... पीड़िता शाम को छह बजे ऐसी सुनसान जगह पर गई ही क्यों?" उन्होंने इसके आगे यह भी कहा कि बलात्कार की घटनाओं के लिए महिलाओं की पोशाक, उनका व्यवहार और उनका गलत जगहों पर होना भी जिम्मेदार होता है।
ऐसे वक्त में जब देश भर में महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों और उनकी सुरक्षा को लेकर बहस जारी है, उनके इस बयान को लेकर काफी रोष फैल रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मिर्जे के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है और कहा है कि उनके भाषण का टेप मंगाकर मामले की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने उनके इस बयान को आपत्तिजनक करार दिया है। वहीं कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि यह बयान किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है और हम इसकी भरपूर आलोचना करते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं