नवजोत सिंह सिद्धू की आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग टली : सूत्र

नवजोत सिंह सिद्धू की आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग टली : सूत्र

नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पहले 15 अगस्त को ज्वाइन करने की खबर थी
  • पंजाब चुनाव में सिद्धू के रोल को लेकर सवाल
  • सिद्धू ने भी अब तक अगले कदम का ऐलान नहीं किया
नई दिल्ली:

राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू की आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग टल गई है. उनके पहले 15 अगस्त को ज्वाइन करने की खबर थी, लेकिन फिलहाल ज्वाइनिंग को लेकर कोई सुगबुगाहट तक नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू और आम आदमी पार्टी के बीच बातचीत अभी भी जारी है और 'आप' सूत्रों के मुताबिक,
सिद्धू अपने व्यक्तिगत कामों और टीवी शो की व्यस्तता का हवाला दे रहे हैं. हालांकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों पक्षों में किसी मुद्दे पर गतिरोध बना हुआ है, जिसके चलते बातचीत मुकाम तक नहीं पहुंच पा रही है.

संभावना है कि सिद्धू का पार्टी और पंजाब चुनाव में क्या रोल होगा, इसे लेकर बातचीत अभी पूरी नहीं हो पाई है, जिसके चलते 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा देने के बावजूद सिद्धू अब तक अपने अगले कदम का ऐलान नहीं कर पाए हैं.

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब आप नेता संजय सिंह से सिद्धू की पार्टी में एंट्री को लेकर सवाल पूछा गया कि सिद्धू 'आप' में कब आ रहे हैं तो वह बोले 'आ जाएंगे थोड़ा इंतज़ार कीजिए'. आपको बता दें कि 'आप' 117 सीटों में से 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है. पंजाब में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होंगे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com