विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2016

राष्ट्रीय स्तर की शूटर ने ओलंपियन रह चुके कोच पर बलात्कार का आरोप लगाया

राष्ट्रीय स्तर की शूटर ने ओलंपियन रह चुके कोच पर बलात्कार का आरोप लगाया
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली एक शूटर ने अपने कोच और अर्जुन पुरस्कार विजेता पर बलात्कार का आरोप लगाया है. शूटर ने कहा है कि उसके ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया गया और फिर उसके साथ बलात्कार किया गया. आरोपी को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का शूटर बताया जा रहा है जिसने दो बार भारत का ओलिंपिक्स में प्रतिनिधित्व किया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एमके मीना का कहना है कि 'हमने बलात्कार का केस दर्ज किया है और जांच चल रही है.'

महिला शूटर ने दावा किया है कि कोच और उनके बीच दो साल से नज़दीक संबंध थे और उनसे शादी करने का वादा भी किया गया था. आरोपी को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) का कोच बताया जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन (NRAI) ने कहा है कि यही वजह है कि वह आरोपी के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकते. NRAI के अधिकारी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा है कि 'ये दो व्यक्तियों के बीच का मामला है जिसकी पुलिस जांच कर रही है. हमसे कहा जाएगा तो हम पुलिस की पूरी तरह मदद करेंगे.'

जब तक आरोपी के खिलाफ कुछ साबित नहीं हो जाता तब तक SAI उसे सस्पेंड भी कर सकता है. लेकिन क्योंकि आरोपी से फिलहाल सिर्फ जांच का हिस्सा बने रहने के लिए कहा गया है और गिरफ्तार नहीं किया गया है इसलिए उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा सकती.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com