विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2012

एनआरएचएम घोटाला के सिलसिले में सीबीआई की छह जगह छापेमारी

एनआरएचएम घोटाला के सिलसिले में सीबीआई की छह जगह छापेमारी
लखनऊ: हजारों करोड़ रुपये के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश और गुजरात में गुरुवार को छह ठिकानों पर छापेमारी की।

सीबीआई टीमों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद और आगरा में अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे। सीबीआई की एक टीम ने इस सिलसिले में गुजरात के वापी में भी छापेमारी की।

छापेमारी की ये कार्रवाई दवा कारोबारियों और मेडिकल उपकरण के आपूर्तिकर्ताओं के घरों और दफ्तरों में की गई। सीबीआई ने दवा और मेडिकल उपकरणों की खरीद में धांधली और सरकारी अस्पतालों के उच्चीकरण में घपले के आरोप में बुधवार को दिल्ली में चार नए केस दर्ज किए थे।

सीबीआई की तरफ से फिलहाल इस छापेमारी को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। माना जा रहा है कि अदालत से कड़ी फटकार मिलने के बाद सीबीआई ने अपनी जांच तेज करते हुए ये छापेमारी की है।

एचआरएचएम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई को बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने जांच में देरी के लिए कड़ी फटकार लगाते हुए 12 सितम्बर को सीबीआई के पुलिस अधीक्षक को तलब किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NRHM Scam, एनआरएचएम घोटाला, CBI Raids, सीबीआई छापे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com