विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2015

सरकारी खजाने पर बहुत भारी पड़ी पीएम मोदी की कनाडा यात्रा : रिपोर्ट

सरकारी खजाने पर बहुत भारी पड़ी पीएम मोदी की कनाडा यात्रा : रिपोर्ट
कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो)
टोरंटो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिन की कनाडा यात्रा पर 2,83,100 अमेरिकी डॉलर (करीब एक करोड़ 87 लाख रुपये) खर्च हुए थे। हफिंगटन पोस्ट कनाडा ने बुधवार को कनाडा की एक्सेस टू इनफॉरमेशन एक्ट की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि शराब जैसे पेय पदार्थों पर 13340 अमेरिकी डॉलर, स्वागत समारोह पर 60000 डॉलर, गाड़ियों के काफिले पर 106,400 डॉलर खर्च हुए थे।

इस रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी की यात्रा के दौरान कनाडा के सरकारी खजाने से होटल के कमरों के लिए 80,600 डॉलर निकले। इसके अलावा देखने-सुनने के उपकरणों पर 22,750 डॉलर और कई तरह के सलाहकारों पर 16,455 डॉलर खर्च हुए। पीएम मोदी की यात्रा के सिलसिले में सरकारी अफसरों की यात्रा पर 55,519 डॉलर और स्वास्थ्य सुविधाओं पर 11,215 डालर खर्च हुए।

वहीं इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पीएम मोदी के जिस कार्यक्रम पर सबसे ज्यादा खर्च हुआ वह सरकारी नहीं था। उसे लोगों और व्यापारिक घरानों ने आयोजित किया था। नेशनल अलायंस ऑफ इंडो-कनैडियन के अध्यक्ष आजाद कुमार कौशिक ने बताया कि यह कार्यक्रम रिकोह कोलेजियम एरिना में हुआ था। 10 हजार भारतीय-कनाडाइयों को मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने संबोधित किया था। इस पर कुल 454,997 डॉलर खर्च हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
सरकारी खजाने पर बहुत भारी पड़ी पीएम मोदी की कनाडा यात्रा : रिपोर्ट
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com