विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2014

नरेंद्र मोदी की छात्रों से अपील, एप्पल-माइक्रोसाफ्ट और गूगल जैसी कंपनियां भारत में बनाएं

नरेंद्र मोदी की छात्रों से अपील, एप्पल-माइक्रोसाफ्ट और गूगल जैसी कंपनियां भारत में बनाएं
चेन्नई:

स्वदेशी उद्योगों की वकालत करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने छात्र समुदाय से एप्पल, माइक्रोसाफ्ट और गूगल जैसी वैश्विक कंपनियों की तर्ज पर भारत में अपना उद्यम स्थापित करने पर जोर देने को कहा।

एसआरएम विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'भारत को नवोन्मेषी और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए आप जो भी कर सकते हैं, वैसा करें। हाल ही में सत्या नाडेला माइक्रोसाफ्ट के सीईओ बने। आपलोगों में से अधिकांश नाडेला जैसी ऊंचाइयों को छूना चाहते होंगे।'

उन्होंने कहा, 'मेरा आपको सुझाव होगा कि आप ऐसा ही उद्यम यहां स्थापित करें। यहां माइक्रोसाफ्ट बनायें। यहां एप्पल सृजित करें। भारत में गूगल की रचना करें। और इसके बाद स्वामित्व हासिल करें और इसका प्रबंधन करें।'

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, 'भारत में 65 प्रतिशत लोग 35 वर्ष से कम आयु वर्ग के हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के 65 वर्ष बाद भी हमने शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया। राष्ट्र के तौर पर हमे न केवल केवल निजी और आर्थिक प्रगति पर ध्यान देना चाहिए बल्कि राष्ट्र निर्माण पर भी ध्यान देना चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वदेशी उद्योग, भारत में गूगल, नरेंद्र मोदी, चेन्नई में नरेंद्र मोदी, Indian Industry, Google In India, Narendra Modi, Narendra Modi In Chennai