
पटना:
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उनके और नीतीश के बीच मधुर रिश्ते में खटास डालने आए हैं।
पटना में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "मोदी बिहार दौरे में एक (नीतीश) की प्रशंसा कर रहे हैं और दूसरे (मेरी) की खिंचाई कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दाल बिहार में गलने वाली नहीं है। लालू ने कहा कि नीतीश के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है। बीजेपी को रोकने के लिए वे हर तरह के प्रयास करेंगे।
इससे पहले, वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बिहारशरीफ-दनियावां रेल लाइन परियोजना का कार्य वर्ष 2004 के बजाय 2015 में पूरा हुआ।
इस पर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि सबसे ज्यादा रेलमंत्री बिहार से आए। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के बाद की सरकार में भी रेलमंत्री बिहार के ही थे। इसके बावजूद यह योजना रोक दी गई थी। इसमें राज्य सरकार का कोई कसूर नहीं है।
पटना में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "मोदी बिहार दौरे में एक (नीतीश) की प्रशंसा कर रहे हैं और दूसरे (मेरी) की खिंचाई कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दाल बिहार में गलने वाली नहीं है। लालू ने कहा कि नीतीश के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है। बीजेपी को रोकने के लिए वे हर तरह के प्रयास करेंगे।
इससे पहले, वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बिहारशरीफ-दनियावां रेल लाइन परियोजना का कार्य वर्ष 2004 के बजाय 2015 में पूरा हुआ।
इस पर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि सबसे ज्यादा रेलमंत्री बिहार से आए। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के बाद की सरकार में भी रेलमंत्री बिहार के ही थे। इसके बावजूद यह योजना रोक दी गई थी। इसमें राज्य सरकार का कोई कसूर नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी, Narendra Modi, Lalu Prasad Yadav, Nitish Kumar, Bihar Assembly Polls 2015, RJD, JDU, BJP