विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2021

RSS प्रमुख मोहन भागवत के संबोधन को नजीब जंग ने सराहा, कहा-'एक खिड़की खुली है, इसे बंद न करें मुसलमान'

दिल्‍ली के पूर्व उपराज्‍यपाल नजीब जंग ने कहा कि भागवतजी का भाषण बहुत सरल था, वह बहुत गंभीर बात कह गए.

RSS प्रमुख मोहन भागवत के संबोधन को नजीब जंग ने सराहा, कहा-'एक खिड़की खुली है, इसे बंद न करें मुसलमान'
Najeeb Jung ने कहा, संघ प्रमुख Mohan Bhagwat ने बेहद सरल लहजे में गंभीर बात कही
नई दिल्ली:

RSS Chief Mohan Bhagwat speech: दिल्‍ली के पूर्व उप राज्‍यपाल नजीब जंग (Najeeb Jung) ने राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के डीएनए संबंधी बयान का स्‍वागत किया है. NDTV से बात करते हुए जंग ने कहा कि भागवतजी ने बहुत बड़ी बात कही है. भागवत और पीएम नरेंद्र मोदी की बात सुनी जाती है, हिंदुस्‍तान का एकजुट होना जरूरी है, हमारा एकजुट होना जरूरी है. जंग ने इसके साथ ही कहा कि लिंचिंग करना गलत है, गैरकानूनी है. संघ प्रमुख ने रामकृष्‍ण परमहंस की बात की, गुरु नानक का जिक्र किया. दिल्‍ली के पूर्व उपराज्‍यपाल ने कहा कि भागवतजी का भाषण बहुत सरल था, वह बहुत गंभीर बात कह गए हैं. लिंचिंग के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा कि जिन्‍होंने गलत किया, उन्‍हें सजा होगी. दिलों की दूरियों में कमी लानी होगी. अब एक दरवाजा खुल रहा है. मुसलमानों को सोचना चाहिए कि एक खिड़की खुली है, इसे बंद न करें. मुझे विश्‍वास है कि ये बात आगे बढ़ेगी. 

भागवत के 'लिंचिंग हिंदुत्व के खिलाफ' वाले बयान पर ओवैसी ने दिया खरा जवाब- 'ये नफरत तो...'

एक अन्‍य सवाल पर रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी नजीब जंग ने कहा कि प्रदेश बीजेपी के नेतृत्‍व में बचपना है. सबका खून हिंदुस्‍तान की मिट्टी में है. भागवत के संबोधन को लेकर उन्‍होंने कहा, 'भागवतजी ने अपने विचार साफ किए, उन्‍होंने स्‍पष्‍टीकरण भी दिया है. मुझे 1985-86 याद आता है. जहां दिमाग है उसे खोला जाए. भागवत ने कहा, सब एक ही डीएनए से आते हैं, यह राजनीतिक बयान नहीं है, हिंदुत्‍व का बयान नहीं है. हिंदु का बयान है, इस बयान की हमें जरूरत थी.

नए IT पोर्टल में तकनीकी खामियों को लेकर केंद्र पर बरसे शशि थरूर, बोले-अव्‍यवस्‍था पैदा कर दी

गौरतलब है कि संघ प्रमुख ने एक कार्यक्रम में कहा था कि कि गाय को लेकर लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी हैं, ऐसे मामलों में कानून को अपना काम करना चाहिए.  जो कहते हैं कि मुसलमान इस देश में नहीं रह सकते वो कतई हिंदू नहीं हैं और भारत में रहने वालों का डीएनए एक ही है. उन्‍होंने कहा था कि सभी भारतीयों को डीएनए एक है फिर चाहे वह किसी भी धर्म का हो.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com