विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2016

नजीब जंग ने दिल्ली सरकार से एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड संबंधी अधिसूचना वापस लेने को कहा

नजीब जंग ने दिल्ली सरकार से एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड संबंधी अधिसूचना वापस लेने को कहा
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली सरकार से उच्चतम न्यायालय के लिए एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड और जिरह करने वाले वकील के पैनल नियुक्त करने की अधिसूचना तत्काल वापस लेने के लिए कहा है। उप राज्यपाल के इस कदम से केंद्र और आप सरकार के बीच एक और टकराव शुरू हो सकता है।

अरविंद केजरीवाल सरकार की अधिसूचना को गृह मंत्रालय द्वारा 'अवैध' घोषित किए जाने के बाद उपराज्यपाल ने यह आदेश दिया है। सरकार को लिखे एक पत्र में जंग ने उच्चतम न्यायालय के लिए एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड और जिरह करने वाले वकील के पैनल नियुक्त करने की अधिसूचना तत्काल वापस लेने के लिए कहा है क्योंकि इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

उप राज्यपाल कार्यालय ने आप सरकार से इस संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश का पालन करने को कहा है। उल्‍लेखनीय है कि आप सरकार ने गत दिसंबर में उच्चतम न्यायालय के लिए तीन 'एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड' और जिरह करने वाले 12 वकीलों का पैनल नियुक्त करने का आदेश दिया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
नजीब जंग ने दिल्ली सरकार से एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड संबंधी अधिसूचना वापस लेने को कहा
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com