विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

महाराष्ट्र : अकोला में किडनी रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र : अकोला में किडनी रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर
अकोला: अकोला में कथित किडनी रैकेट का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान आनंद जाधव और देवेंद्र सिरसत के रूप में हुई है और दोनों को मजिस्ट्रेटी अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें सात दिसंबर को उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत के बाद यह कथित रैकेट सामने आया। व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसकी किडनी निकाल ली गई है और सिरसत ने उसे वादे के मुताबिक समुचित रकम नहीं दी।

बताया जाता है कि शिकायतकर्ता ने जाधव से 20,000 रुपये कर्ज में लिए थे, जिसे चुकाने के लिए वह अपनी किडनी बेचने के लिए तैयार हो गया था।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अकोला, किडनी रैकेट, गिरफ्तार, पुलिस, मजिस्ट्रेटी अदालत में, पुलिस हिरासत, Nagpur, Kidney Racket, Akola, Police, Custody