विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2015

मेरे शासन का मॉडल पीएम मोदी से बेहतर है : अरविंद केजरीवाल

मेरे शासन का मॉडल पीएम मोदी से बेहतर है : अरविंद केजरीवाल
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके लोक केंद्रित शासन का मॉडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉडल से बेहतर है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी का मॉडल देश के मुट्ठी भर अमीर लोगों तक केंद्रित है।

केजरीवाल ने जोर दे कर कहा कि वह शासन पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं, 'आप' के आंतरिक संघर्ष पर नहीं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद उन्होंने महसूस किया कि असली लड़ाई नौकरशाही से है और वह ढांचागत बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

आप नेता आशुतोष की किताब 'द क्राउन प्रिंस, द ग्लैडिएटर एंड द होप' का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं इन संघर्षों से ऊपर उठ गया हूं। मैं शासन पर ध्यान केंद्रित किए हुए हूं। मैं यहां लड़ाई करने नहीं आया हूं।'

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों के समक्ष दो मॉडल थे। एक 49 दिनों की केजरीवाल सरकार के शासन का मॉडल और दूसरा मोदी के आठ महीने के कामकाज का मॉडल। 67 सीटें प्रदान करके लोगों ने साबित किया कि केजरीवाल मॉडल बेहतर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, आप, मोदी मॉडल, आशुतोष, द क्राउन प्रिंस, द ग्लैडिएटर एंड द होप, Arvind Kejriwal, AAP, Modi Model, Ashutosh