विज्ञापन
This Article is From May 25, 2011

मुठभेड़ में उग्रवादी ढेर, लश्कर कमांडर बच निकला

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी में सुरक्षा जवानों ने लश्कर-ए- तैयबा के एक उग्रवादी को मार गिराया। इस गोलीबारी में लश्कर के एक स्वयंभू जिला कमांडर सलमान सहित दो उग्रवादी भागने में सफल रहे। 16वीं कोर के एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने बताया कि लश्कर के जिला कमांडर सलमान समेत तीन उग्रवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल के जवानों और पुलिस ने करीब सवा बजे इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त अभियान शुरू किया। ये उग्रवादी डोडा जिले के गुंधा में गनाती के जंगलों में एक ठिकाने में छुपे हुए थे। सुरक्षा बलों को ठिकाने की ओर बढ़ता देख उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिस पर जवानों ने जवाबी गोलीबारी की। इससे दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गयी। इस गोलीबारी में लश्कर उग्रवादी मोहम्मद इशाक उर्फ मुनाजिल मारा गया। सेना अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से दो चीन निर्मित ग्रेनेड तथा कुछ अन्य सामग्री बरामद की गयी। हालांकि सलमान समेत लश्कर के दो शीर्ष उग्रवादी मुठभेड़ में बच निकलने में कामयाब रहे। अधिकारी ने बताया,सैनिकों ने खासतौर से सलमान को दबोचने के लिए अभियान चलाया था। हम उस पर नजर रखे हुए हैं। गौरतलब है कि सोमवार की रात को सैनिकों ने एक शीर्ष पाकिस्तानी उग्रवादी अबू उमर उर्फ खान जंगवानी को मार गिराया था। वह पुंछ जिले के डेरा की गली में लश्कर का जिला कमांडर था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुठभेड़, उग्रवादी, लश्कर, मार गिराया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com