विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2019

जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल का कार्यभार संभालने श्रीनगर पहुंचे गिरीश चंद्र मुर्मू

जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गीता मित्तल श्रीनगर में गिरीश चंद्र मुर्मू को पद की शपथ दिलाएंगी.

जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल का कार्यभार संभालने श्रीनगर पहुंचे गिरीश चंद्र मुर्मू
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीूर के पहले उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू (फाइल फोटो)
श्रीनगर:

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर के पहले उपराज्यपाल का कार्यभार संभालने बुधवार को श्रीनगर पहुंच गए. वह गुरुवार को कार्यभार संभालेंगे. जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गीता मित्तल श्रीनगर में उन्हें पद की शपथ दिलाएंगी. बता दें, जम्मू एवं कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के अनुसार, एक विधानसभा के साथ जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश गुरुवार को अस्तित्व में आ जाएगा. इस अधिनियम को राष्ट्रपति ने नौ अगस्त को मंजूरी दे दी थी. मुर्मू 59 के यहां पहुंचने पर मुख्य सचिव बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने उनकी अगवानी की.

कौन हैं जीसी मुर्मू और राधा कृष्ण माथुर, जिन्हें बनाया गया है जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का उप-राज्यपाल? 

1985 बैच के गुजरात काडर के आईएएस अधिकारी मुर्मू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक घनिष्ठ विश्वासपात्र माना जाता है. जिस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, मुर्मू उनके प्रधान सचिव थे. सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में कोई राजनेता उपस्थित नहीं रहेगा. इस बीच निवर्तमान राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार के. विजय कुमार ने बुधवार को कहा कि उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है और उन्होंने समर्थन देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

VIDEO: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के UT बनने से होंगे कई बदलाव

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com