विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2020

मुंबई : सड़क पर भरा पानी निकालने के लिए मैनहोल खोलकर हादसा टालने को घंटों 'चौकीदारी' करती रहीं कांता

कांता ने मुंबई के माटुंगा एरिया में सड़क को पानी से लबालब देखा, ऐसे में उन्‍होंने मैनहोल को खोलकर पानी की निकासी का रास्‍ता साफ किया. यही नहीं, वे इस दौरान करीब सात घंटे तक वहां खड़ी रहीं ताकि इस खुले मैनहोल में गिरकर कोई दुर्घटनाग्रस्‍त (Avert accident) न हो.

मुंबई : सड़क पर भरा पानी निकालने के लिए मैनहोल खोलकर हादसा टालने को घंटों 'चौकीदारी' करती रहीं कांता
हादसा टालने के लिए मैनहोल के पास 'चौकीदारी' करती हुईं कांता
मुंबई:

देश में हर साल सैकड़ों की संख्‍या में लोग सड़कों पर खुले मैनहोल में गिरकर अपनी जान गंवाते हैं या बुरी तरह घायल होते हैं.स्‍थानीय प्रशासन कई बार जागरुक नागरिकों की ओर से की जाने वाले शिकायतों पर तत्‍परता से कार्रवाई नहीं करता. मुंबई में ऐसे ही एक मामले में एक महिला कांता मूर्ति (Kanta Murti) ने सजगता की मिसाल पेश की. कांता ने मुंबई के माटुंगा एरिया में सड़क को पानी से लबालब देखा, ऐसे में उन्‍होंने मैनहोल को खोलकर पानी की निकासी का रास्‍ता साफ किया. यही नहीं, वे इस दौरान करीब सात घंटे तक वहां खड़ी रहीं ताकि इस खुले मैनहोल में गिरकर कोई दुर्घटनाग्रस्‍त (Avert accident) न हो. घटना चार अगस्‍त की बताई गई है. इस में वायरस हुई वीडियो में कांता को खुले मेनहोल की चौकीदारी करते हुए देखा जा सकता है.

नवदंपति ने पेश की मिसाल, पालघर कोविड केंद्र को 50 बिस्तर दान में दिए

कांता मूर्ति ने बताया, 'मैंने पानी की निकासी के लिए मैनहोल को खोला था. किसी भी सड़क हादसे को टालने के लिए मैं करीब सात घंटे वहां खड़ी रही और वाहन चालकों को इस मेन होल के दूर से निकलने को लेकर सचेत करती रही.' कांता के अनुसार, बाद में बृहन्‍मुंबइ म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) के अधिकारी आए. कांता के अनुसार, इन अधिकारियों ने मुझे इस काम के लिए झिड़की लगाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: