बलात्कार की घटना ने एक बार फिर देश को शर्मसार किया है। मुंबई से सटे भायंदर में झूठी शान के लिए एक कलयुगी पिता पर अपनी ही बेटी से बलात्कार और बाद में उसकी हत्या करने का आरोप लगा है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपनी बेटी से इसलिए खफा था, क्योंकि वह यूपी के अपने गांव से पिता की मर्जी के खिलाफ भागकर दोस्त के साथ रहने लगी थी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी यूपी से मुंबई आकर अपने दोस्त के साथ रहने लगा। पहले उसने अपनी बेटी का पता ढूंढा और साथ चलने को कहा, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो आरोपी ने नेशनल पार्क के सुनसान जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने रेप और हत्या के मामले में आरोपी के दोस्त को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आईपीसी की धारा 376, 302, 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस हिरासत में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं