यह ख़बर 26 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

इबोला प्रभावित लाइबेरिया से आने वाले यात्रियों की मुंबई हवाईअड्डे पर होगी जांच

मुंबई एयरपोर्ट की फाइल फोटो

मुंबई:

इबोला प्रभावित देश लाइबेरिया और इसके आसपास के देशों में फंसे 112 भारतीय नागरिकों के आज विभिन्न विमानों से मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचने की संभावना को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) की तरफ से यहां बताया गया, 'संभावित योजना के हिस्से के तौर पर विमान के छत्रपत्रि शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उसे अलग ले जाया जाएगा और फिर सभी यात्रियों की गहन जांच की जाएगी।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एमआईएएल के मुताबिक, जिन यात्रियों में बीमारी के लक्षण नहीं होंगे, उन्हें आव्रजन एवं सीमा-शुल्क मंजूरी के लिए टर्मिनल की तरफ भेज दिया जाएगा, जबकि लाइबेरिया से आने वाले यात्रियों में यदि ईवीडी के लक्षण नजर आएंगे तो उन्हें सीधा एंबुलेंस से विशेष अस्पताल भेज दिया जाएगा।