योग गुरू रामदेव का फाइल फोटो...
मुंबई:
योग गुरू रामदेव ने सुंदरता की क्रीम बेच रही बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 'काली चमड़ी को गोरी' बनाने का दावा कर ग्राहकों को मूर्ख बना रही हैं, क्योंकि उनके विज्ञापनों में आने वाली लड़कियां पहले से ही खूबसूरत हैं।
रामदेव ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां गलत वादे कर ग्राहकों को मूर्ख बना रही हैं। उनकी कंपनी पतंजलि कई आयुर्वेद उत्पाद बनाती है।
योग गुरू ने कहा, 'मैंने पूरी दुनिया में खोज की, लेकिन एक भी ऐसी लड़की नहीं मिली जो ब्यूटी क्रीम लगाकर काली से गोरी हो गई हो।' रामदेव ने कहा, 'महंगे कैमरे खूबसूरत लड़कियों की काली फोटो खींचते हैं और दृश्य का संपादन कर उसी लड़की को उसके वास्तविक चेहरे में दिखाया जाता है।' उन्होंने कहा कि ये लड़कियां पहले से ही खूबसूरत होती हैं।
दिलचस्प बात है कि पतंजलि समूह भी ब्यूटी क्रीम बेचता है। रामदेव यहां संन्यास आश्रम के समारोह में बोल रहे थे।
रामदेव ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां गलत वादे कर ग्राहकों को मूर्ख बना रही हैं। उनकी कंपनी पतंजलि कई आयुर्वेद उत्पाद बनाती है।
योग गुरू ने कहा, 'मैंने पूरी दुनिया में खोज की, लेकिन एक भी ऐसी लड़की नहीं मिली जो ब्यूटी क्रीम लगाकर काली से गोरी हो गई हो।' रामदेव ने कहा, 'महंगे कैमरे खूबसूरत लड़कियों की काली फोटो खींचते हैं और दृश्य का संपादन कर उसी लड़की को उसके वास्तविक चेहरे में दिखाया जाता है।' उन्होंने कहा कि ये लड़कियां पहले से ही खूबसूरत होती हैं।
दिलचस्प बात है कि पतंजलि समूह भी ब्यूटी क्रीम बेचता है। रामदेव यहां संन्यास आश्रम के समारोह में बोल रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बाबा रामदेव, फेयरनेस क्रीम, बहुराष्ट्रीय कंपनियां, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, Baba Ramdev, Fairness Cream, Multinational Companies, Patanjali Ayurved Ltd