लालू प्रसाद यादव की फाइल फोटो.
पटना:
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) के भीतर जारी कलह पर चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव इसको हल करने में सक्षम हैं और अगर आवश्यक्ता पड़ेगी तो उनकी मदद के लिए वह उत्तर प्रदेश जाएंगे.
लालू ने आज कहा कि मुलायम सिंह यादव ऐसी समस्या को हल करने में सक्षम हैं. उन्होंने मुलायम सिंह से पार्टी के भीतर ऐसी अप्रिय घटना को समाप्त करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सपा परिवार के भीतर कलह को लेकर वह चिंतित हैं.
बताते चलें कि राजद प्रमुख की बेटी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते और मैनपुरी सांसद तेज प्रताप यादव से हुई है. यह पूछे जाने पर कि क्या वे मदद के लिए उत्तर प्रदेश जाएंगे लालू ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वह निश्चित तौर पर जाएंगे.
लालू के पुत्र और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज सहरसा में इसे सपा का अंदुरूनी मामला बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने दोस्ती प्रदर्शित करते हुए उत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा कर सपा का समर्थन का निर्णय लिया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लालू ने आज कहा कि मुलायम सिंह यादव ऐसी समस्या को हल करने में सक्षम हैं. उन्होंने मुलायम सिंह से पार्टी के भीतर ऐसी अप्रिय घटना को समाप्त करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सपा परिवार के भीतर कलह को लेकर वह चिंतित हैं.
बताते चलें कि राजद प्रमुख की बेटी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते और मैनपुरी सांसद तेज प्रताप यादव से हुई है. यह पूछे जाने पर कि क्या वे मदद के लिए उत्तर प्रदेश जाएंगे लालू ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वह निश्चित तौर पर जाएंगे.
लालू के पुत्र और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज सहरसा में इसे सपा का अंदुरूनी मामला बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने दोस्ती प्रदर्शित करते हुए उत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा कर सपा का समर्थन का निर्णय लिया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी, सपा में कलह, अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश चुनाव, सपा, Lalu Prasad Yadav, Samajwadi Party, SP, Mulayam Singh, Family Feud In SP, UP Election, बिहार, Bihar