नई दिल्ली:
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मकुल रॉय पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद नए रेल राज्य मंत्री होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि जहाजरानी राज्य मंत्री रॉय रेलवे का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय, मंत्रिमंडल स्तर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास ही रहेगा। प्रधानमंत्री ने ममता का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। इस मंत्रालय में पहले से दो राज्यमंत्री, भरत सिंह सोलंकी और के एच मुनियप्पा हैं। बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पद संभालने जा रहीं ममता ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को भेज दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुकुल रॉय, रेल राज्य मंत्री