
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
एक सदी से भी अधिक पुराने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर होगा. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने इसकी अनुमति दे दी है. सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने कल इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पिछले साल जून में तय किया था कि चंदौली जिले में पड़ने वाले मुगलसराय स्टेशन का नाम उपाध्याय के नाम पर रखा जाएगा. खास बात यह है कि उपाध्याय 1968 में इसी स्टेशन के निकट मृत पाए गए थे.
यह भी पढ़ें: मुगलसराय : ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण एक यात्री की मौत
राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा गया और फिर इसे राज्यपाल की मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया. मंजूरी कल हासिल हो गयी. मुगलसराय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मस्थान भी है. अधिसूचना में कहा गया है कि बदला हुआ नाम तत्काल प्रभाव से लागू होगा. यह स्टेशन व्यस्त दिल्ली—कोलकाता रेलमार्ग पर पड़ता है. इस समय यह दुनिया का चौथा सबसे व्यस्त स्टेशन है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: मुगलसराय : ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण एक यात्री की मौत
राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा गया और फिर इसे राज्यपाल की मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया. मंजूरी कल हासिल हो गयी. मुगलसराय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मस्थान भी है. अधिसूचना में कहा गया है कि बदला हुआ नाम तत्काल प्रभाव से लागू होगा. यह स्टेशन व्यस्त दिल्ली—कोलकाता रेलमार्ग पर पड़ता है. इस समय यह दुनिया का चौथा सबसे व्यस्त स्टेशन है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं