जब धू-धू करके जलने लगा ट्रेन का एक डिब्बा, गनीमत है कि छुट्टी थी...

जब धू-धू करके जलने लगा ट्रेन का एक डिब्बा, गनीमत है कि छुट्टी थी...

चेन्नई:

वेलाचेरी से चेन्नई बीच के लिए जा रही मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की एक ट्रेन के यात्री उस समय बाल-बाल बच गए जब इसके एक डिब्बे में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

छुट्टी होने की वजह से ज्यादा यात्री नहीं थे
एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, घटना सुबह करीब 8 बजकर 35 मिनट पर पेरूंगुडी के नजदीक हुई। ट्रेन बीच स्टेशन की ओर जा रही थी । (आयुधा पूजा की वजह से) अवकाश होने के कारण ट्रेन में ज्यादा यात्री नहीं थे। उन्होंने कहा, घटना के होते ही चालक ने तत्काल ट्रेन को रोक दिया। बीच के एक डिब्बे में आग लग गई, जो नष्ट हो गया। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल गाड़ियां लगाई गईं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले दिनों भी एमआरटीएस की एक ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी थी
उन्होंने कहा, इस मार्ग पर यातायात फिलहाल रोक दिया गया है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हाल में एमआरटीएस की एक ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई थी।