Madhya Pradesh Bypoll Results : मध्य प्रदेश उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत मिली है. पिछले हफ्ते राज्य में 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कराए गए थे. मंगलवार को हुई मतगणना में पार्टी को 28 में 19 सीटों पर जीत मिली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की पार्टी को सत्ता में बने रहने के लिए इन उपचुनावों में कुल नौ सीटों पर जीत हासिल करने की जरूरत थी, लेकिन उन्हें इससे कहीं ज्यादा सीटों पर जीत मिली है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर अपनी पत्नी को लेकर एक ट्वीट किया और अपनी विजय के लिए उन्हें प्रेरणा और अपनी शक्ति का स्रोत बताया. दरअसल, उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने एक ट्वीट में उन्हें जीत की बधाई देते हुए लिखा था कि 'आपको जीत की बहुत बधाई.' इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनको जवाब दिया, 'मेरे जीवन की हर जय-विजय का अवलंब आप हैं. आप ही मेरी शक्ति और प्रेरणा का स्रोत हैं. आप साथ हैं, तो सदा जय होगी.'
मेरे जीवन की हर जय-विजय का अवलंब आप हैं। आप ही मेरी शक्ति और प्रेरणा का स्रोत हैं। आप साथ हैं, तो सदा जय होगी। https://t.co/d02sa2oK49
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 11, 2020
बता दें कि मध्य प्रदेश में 25 विधायकों के इस्तीफे और तीन विधायकों के निधन के बाद उपचुनाव कराने जरूरी हो गए थे. मार्च में 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी और शिवराज सिंह को चौथी बार सत्ता में आने का मौका मिल गया था.
यह भी पढ़ें : Bypoll Results : उपचुनावों में बड़े राज्यों में BJP की बल्ले-बल्ले, MP में शिव'राज' कायम
नतीजे आने के बाद चौहान ने इस जीत को मध्य प्रदेश की जनता की जीत बताया था. उन्होंने कहा, 'यह विकास की जीत है! विश्वास की जीत है! यह सामाजिक न्याय की जीत है! यह लोकतंत्र की जीत है! यह मध्य प्रदेश की जनता की जीत है! लोगों ने बीजेपी को अपना आशीर्वाद देकर हममें भरोसा जताया है. मैं प्रण लेता हूं कि राज्य के कल्याण में किसी चीज को बाधा नहीं बनने दूंगा.'
Video: MP उपचुनाव : BJP को मिलीं 19 तो कांग्रेस के खाते में 9 सीटें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं