
1998 के काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर जेल में बिताए गए सलमान खान के लम्हों पर फिल्म बन रही है। फिल्म का नाम कैदी न. 210 है। काले हिरण के शिकार मामले में फैसला 25 फ़रवरी को होना तय है। ऐसे में ऐलान हुआ है, सलमान खान पर बन रही है फिल्म कैदी न. 210 का जोधपुर की जेल में सलमान के बिताए लम्हों पर ये फिल्म आधारित है।
जेल में सलमान कैदी नं. 210 के नाम से जाने जाते थे। हत्या के आरोप में सलमान के साथ 72 दिन जेल में काट चुके कैदी महेश सैनी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। वहीं कैदी न. 210 से उस्मान खान, सलमान की भूमिका निभा कर एक्टिंग में कदम रख रहे हैं।
सलमान खान के जेल में आते ही बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की फोटो फाड़ने से लेकर दूसरे कैदियों से उनकी बातचीत का फिल्मी रुपांतरण भी सोमवार को मीडिया को दिखाया गया।
शिकार के वक्त जिस जिप्सी का इस्तेमाल हुआ हुबहू वैसी जिप्सी फिल्म का हिस्सा होगी, इतना ही नहीं उस वक्त ड्राइव कर रहे इस जिप्सी के ड्राइवर भी फिल्म का हिस्सा हैं।
साथ ही 25 फरवरी को कोर्ट रूम के असल सीन को भी फिल्माने की तैयारी है। मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियों में कैदी नं. 210 की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
फिल्मकार का दावा है कि फिल्म के लिए भले ही सलमान से संपर्क नहीं किया गया हो पर फिल्म बनाने के लिए हर ज़रूरी ऑडर परमिशन ले लिए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं