विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2015

मुंबई : महंगे मोबाइल चुराकर ऑनलाइन बेचने के आरोप में मां-बेटी गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई पुलिस ने एक ऐसी मां-बेटी को गिरफ्तार किया है जो मोबाइल दुकानों से मंहगे फोन चुराकर उसे वेबसाईट पर बेचती थीं। मां फोन चुराने का काम करती है और बेटी फर्जी बिल बनाकर वेबसाईट के जरिये बेचने का।

40 साल की मल्लिका भाटिया बोरिवली के मोबाईल शॉप में आईफोन खरीदने पहुंची। आईफोन का तीन मॉडल देखा, एक पसंद कर उसकी किमत जानी और एटीएम से रुपये निकाल कर वापस आने की बात कह चली गई।

कुछ दिनों बाद दुकानदार ने जब स्टॉक पर नजर दौड़ाई तो आईफोन-6 का एक फोन कम निकला। आईएमईआई नंबर से जब पता किया तो मोबाईल चालू मिला। साफ था कि कोई उसे चुराकर इस्तेमाल कर रहा था।

बोरीवली पुलिस ने जब मोबाईल धारक को पकड़ा तो उसने वेबसाइट से 43 हजार में खरीदने की बात बताई। पुलिस और दुकानदार दोनों हैरान थे कि आईफोन-6 दुकान से वेबसाइट पर कैसे पहुंचा? सीसीटीवी खंगाला गया तो राज पर से पर्दा उठ गया। 28 मार्च को एटीएम से रुपये निकालकर वापस आती हूं कह कर गई महिला चोर निकली। दोनों मां-बेटी पर जुहू पुलिस स्टेशन में भी एक मामला दर्ज है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई पुलिस, मोबाइल चोर, ऑनलाइन शॉपिंग, मां-बेटी गिरफ्तार, Mumbai Police, Mobile Theft, Online Shopping
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com