मंकी फीवर की चपेट में गोवा का सतारी तालुका

मंकी फीवर की चपेट में गोवा का सतारी तालुका

पणजी:

गोवा का सुदूर सतारी तालुका मंकी फीवर की चपेट में है, लेकिन ज्यादातर ग्रामीण टीका लेने से बच रहे हैं।

गोवा के उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने राज्य विधानसभा सदन में कहा, 'कुछ लोगों में मंकी फीवर का पता चलने के बाद हम लोगों ने एक टीकाकरण अभियान शुरू किया, लेकिन हम लोगों ने पाया कि लोग टीका लेने के लिए तैयार नहीं हैं। अगर वे पहली बार आ भी जाते हैं तो दूसरी बार जांच करवाने के लिए नहीं आते हैं।'

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह राणा ने इस बीमारी की तरफ सदन का ध्यान आकृष्ट किया था। सतारी के मॉक्सी, जारमेन और कोपोरडेम के निवासियों में इस बीमारी का पता चला है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डिसूजा ने कहा कि वनों में बंदरों की संख्या में वृद्धि के कारण यह रोग फैल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में जागरूकता पैदा की जा रही है और संबद्ध विभागों के अधिकारी लोगों की मदद के लिए प्रभावित इलाकों में मौजूद हैं।