विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

मंकी फीवर की चपेट में गोवा का सतारी तालुका

मंकी फीवर की चपेट में गोवा का सतारी तालुका
पणजी: गोवा का सुदूर सतारी तालुका मंकी फीवर की चपेट में है, लेकिन ज्यादातर ग्रामीण टीका लेने से बच रहे हैं।

गोवा के उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने राज्य विधानसभा सदन में कहा, 'कुछ लोगों में मंकी फीवर का पता चलने के बाद हम लोगों ने एक टीकाकरण अभियान शुरू किया, लेकिन हम लोगों ने पाया कि लोग टीका लेने के लिए तैयार नहीं हैं। अगर वे पहली बार आ भी जाते हैं तो दूसरी बार जांच करवाने के लिए नहीं आते हैं।'

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह राणा ने इस बीमारी की तरफ सदन का ध्यान आकृष्ट किया था। सतारी के मॉक्सी, जारमेन और कोपोरडेम के निवासियों में इस बीमारी का पता चला है।

डिसूजा ने कहा कि वनों में बंदरों की संख्या में वृद्धि के कारण यह रोग फैल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में जागरूकता पैदा की जा रही है और संबद्ध विभागों के अधिकारी लोगों की मदद के लिए प्रभावित इलाकों में मौजूद हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, सतारी तालुका, मंकी फीवर, टीका, Goa, Satari Taluka, Monkey Fever
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com