RSS प्रमुख मोहन भागवत, छह शीर्ष संघ नेता पहुंचे सोशल मीडिया पर, ट्विटर पर खोले एकाउंट

RSS के सरसंघचालक 68-वर्षीय मोहन भागवत के अलावा सुरेश 'भैयाजी' जोशी सहित RSS के छह अन्य पदाधिकारी भी ट्विटर पर आ गए हैं.

RSS प्रमुख मोहन भागवत, छह शीर्ष संघ नेता पहुंचे सोशल मीडिया पर, ट्विटर पर खोले एकाउंट

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत.

नई दिल्ली:

केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वैचारिक संरक्षक माने जाने वाले दक्षिणपंथी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत अब माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर आ गए हैं. हालांकि डॉ मोहन भागवत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मई माह में ही आ गए थे, लेकिन संगठन ने इस संदर्भ में औपचारिक अपडेट सोमवार को ही जारी किया है.

मोहन भागवत का वेरिफाइड ट्विटर हैंडल @DrMohanBhagwat है, और उन्होंने फिलहाल कोई भी ट्वीट नहीं किया है. वह सिर्फ एक ही एकाउंट को फॉलो कर रहे हैं, जो उनके संगठन RSS का आधिकारिक हैंडल है.

योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत पर टिप्पणी करना हार्ड कौर को पड़ा भारी, FIR दर्ज

RSS के सरसंघचालक 68-वर्षीय मोहन भागवत के अलावा सुरेश 'भैयाजी' जोशी सहित RSS के छह अन्य पदाधिकारी भी ट्विटर पर आ गए हैं. अभी तक उनमें से किसी ने भी कोई ट्वीट नहीं किया है. RSS सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर भी मौजूद है, जहां उनके वेरिफाइड पेज को 54 लाख से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

ट्विटर पर मौजूद RSS के आधिकारिक एकाउंट पर 13 लाख से ज़्यादा फॉलोअर हैं, और इस पर संगठन के बयान और अपडेट जारी किए जाते रहे हैं.

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले, अगर सरकार का कदम डगमगाया तो संघ देगा सकारात्मक सलाह

Video: RSS की प्रतिनिधि सभा, बीजेपी-संघ में समन्‍वय पर चर्चा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com