मोहन भागवत की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने देश भर में हो रही हिंसक प्रदर्शन को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि बी आर अंबेडकर ने कहा था कि स्वतंत्र भारत में हिंसा यहां तक कि अहिंसक प्रदर्शन के लिए भी कोई जगह नहीं होनी चाहिए. भागवत का यह बयान 10 अप्रैल को हुई आरक्षण - विरोधी बंद को लेकर आया है. गौरतलब है कि एससी-एसटी कानून को कथित रूप से कमजोर करने के प्रयास के खिलाफ दलित संगठनों ने पिछले हफ्ते भारत बंद का आयोजन किया था , जिसके जवाब में मंगलवार को सवर्णों ने आरक्षण के विरोध में बंद का आह्वान किया था.
यह भी पढ़ें: मोहन भागवत पर मायावती का हमला, कहा- स्वयंसेवकों पर इतना भरोसा है, तो कमांडो सुरक्षा क्यों
भागवत ने कहा कि आज हमारे तरीके और कार्य पूरी तरह से अलग हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने विभिन्न तरीकों से देश को योगदान दिया है. हम सभी को देश की भलाई के लिए मिलकर काम करना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए हम ऐसी झड़पों से दूर रहें. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: मोहन भागवत पर मायावती का हमला, कहा- स्वयंसेवकों पर इतना भरोसा है, तो कमांडो सुरक्षा क्यों
भागवत ने कहा कि आज हमारे तरीके और कार्य पूरी तरह से अलग हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने विभिन्न तरीकों से देश को योगदान दिया है. हम सभी को देश की भलाई के लिए मिलकर काम करना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए हम ऐसी झड़पों से दूर रहें. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं