विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2014

मोदी के शपथग्रहण समारोह में खर्च हुए 17.60 लाख रुपये

मोदी के शपथग्रहण समारोह में खर्च हुए 17.60 लाख रुपये
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

ऐतिहासिक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में 17.60 लाख रुपये खर्च हुए। इसमें देश-विदेश के 4,017 अतिथि शामिल हुए थे।

सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रपति संपदा मंडल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 'नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में टेंट, मंच, फर्नीचर और अन्य सामग्रियों पर खर्च 17.60 लाख रुपये आया।'

राष्ट्रपति सचिवालय ने हालांकि इस बारे में दाखिल आरटीआई के जवाब में खर्चे की जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा, 'सचिवालय कार्यक्रमवार ढंग से खर्चे का ब्यौरा नहीं रखता है, इसलिए सूचना प्रदान नहीं की जा सकती है।'

राष्ट्रपति सचिवालय के मुख्य जन संपर्क अधिकारी सौरभ विजय ने आरटीआई के जवाब में कहा, 'कार्यक्रमों पर खर्च व्यय इकाई के संबंधित मद में आवंटित वार्षिक बजट से किया जाता है।' सचिवालय ने बताया, 'प्राप्त रिकॉर्ड के मुताबिक, 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के शपथ ग्रहण समारोह में 4017 अतिथियों ने हिस्सा लिया।'

नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन प्रांगण में भव्य समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। अटल बिहारी वाजपेयी और चंद्रशेखर के बाद मोदी राष्ट्रपति भवन प्रांगण में शपथ लेने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बने। शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के शीर्ष नेता, देश के पूर्व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सिने स्टार, कॉर्पोरेट घरानों के प्रमुख और धार्मिक नेता शामिल हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी का शपथग्रहण, नरेंद्र मोदी का शपथग्रहण समारोह, राष्ट्रपति भवन, Narendra Modi, Oath Ceremony, Modi's Oath Ceremony
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com