विज्ञापन
This Article is From May 18, 2015

मोदी पीड़ित हैं ‘‘व्यस्त दिखने, कुछ नहीं करने’’ की बीमारी से : मनीष तिवारी

मोदी पीड़ित हैं ‘‘व्यस्त दिखने, कुछ नहीं करने’’ की बीमारी से : मनीष तिवारी
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अथक परिश्रम करने की टिप्पणी को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने रविवार को कहा कि वह एक बीमारी से पीड़ित हैं जिसका नाम है ‘‘एलबीडीएन-लुकिंग बिजी डूइंग नथिंग : व्यस्त दिखना, कुछ नहीं करना।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि जो यह दिखाते हैं कि वे काम कर रहे हैं, वास्तव में कुछ नहीं कर रहे होते। इस रोग को अंग्रेजी में एलबीडीएन..लुकिंग बिजी डूइंग नथिंग :व्यस्त दिखना.कुछ नहीं करना: कहते हैं। वह इसी रोग के पीड़ित हैं।’’ तिवारी ने मोदी की अथक परिश्रम करने वाली चीन में की गयी टिप्पणी का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘पिछले एक वर्ष में अच्छे दिन का सपना जो नरेन्द्र मोदी ने दिखाया था, उसकी वास्तविकता यह है कि आज लोगों ने यह गाना शुरू कर दिया है कि ‘कोई लौटा दे मेरे अच्छे दिन।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मनीष तिवारी, कांग्रेस, बीजेपी, पीएम का विदेश दौरा, Prime Minister Narendra Modi, Manish Tiwari, Congress, BJP