
कश्मीर में प्रदर्शन के दौरान तैनात सुरक्षाबलों का फाइल फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
BSNL की पोस्टपेड सुविधा को छोड़ बाकी सभी मोबाइल टेलीफोन सेवाएं प्रतिबंधित
मध्यरात्रि में पूरी घाटी में सेवा को बंद कर दिया गया
कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अफवाह से बचने के लिए उठाया गया कदम
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पूरी घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को ठप कर दिया गया है. केवल बीएसएनएल की पोस्टपेड सेवा काम कर रही है.' उन्होंने बताया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने और अफवाह से बचने के लिए मध्यरात्रि में पूरी घाटी में सेवा को बंद कर दिया गया.
पिछले शुक्रवार को सामूहिक नमाज के बाद घाटी के कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें देखने को मिली थीं. इन झड़पों में तीन लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे.
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आठ जुलाई को एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद भड़की हिंसा के चलते 15 जुलाई को घाटी में बीएसएनएल की पोस्टपेड सेवा को छोड़कर सभी मोबाइल टेलीफोन सेवाओं को ठप कर दिया गया था. अधिकारियों ने नौ जुलाई को पूरी घाटी में मोबाइल इंटरनेट सुविधा बंद कर दी थी.
26 जुलाई को पोस्टपेड सेवाएं बहाल कर दी गई थीं और इसके एक दिन बाद प्रीपेड नंबरों पर इनकमिंग सुविधा शुरू कर दी गई थी, लेकिन प्रीपेड पर आउटगोइंग सुविधा बंद ही रही.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कश्मीर, मोबाइल सेवाएं, कश्मीर में प्रदर्शन, बुरहान वानी, Kashmir, Mobile Services Ban, Protest In Kashmir, Burhan Wani