विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

सियाचिन में चमत्‍कार : लांस नायक हनुमंतप्पा की मां को सोनिया गांधी की चिट्ठी

सियाचिन में चमत्‍कार : लांस नायक हनुमंतप्पा की मां को सोनिया गांधी की चिट्ठी
कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: सियाचिन में बर्फ से 7 दिन बाद ज़िंदा निकलने वाले लांस नायक हनुमंतप्पा की मां को चिठ्ठी लिख कर उनकी बहादुरी की सराहना और उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।

हनुमंतप्पा इस समय गहरी कोमा में हैं और दिल्ली के सेना अस्पताल में डॉक्टर उन्हें हरसंभव इलाज दे रहे हैं। हनुमंतप्पा की मां बासम्मा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने लिखा है कि “सियाचिन में बर्फ की चट्टान खिसकने से हुई दर्दनाक हादसे में देश की रक्षा करते हुए हमारे दस जवानों के प्रभावित होने के समाचार से मेरा हृदय वेदना और पीड़ा से भर आया।

लेकिन उनमें से आपके पुत्र लांस नायक हनुमंतप्पा के समाचार से एक संतोष की किरण दिखाई दी है। सियाचिन जैसे दुर्गम क्षेत्र में रह कर जिस प्रतिकूल परिस्थिति में हमारे सैनिक देश की हिफाज़त करते हैं उसकी जितनी भी सराहना की जाए, कम ही है। ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि वह ऐसे बहादुर देशभक्त जवान को शीघ्र स्वस्थ करें ताकि स्वस्थ होकर एक बार फिर अपनी नियमित दिनचर्या शुरू कर परिजनों के साथ-साथ देश की सेवा में योगदान कर सके। पुन: लांस नायक हनुमंतप्पा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करती हूं।”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, हनुमंतप्‍पा, सियाचिन हादसा, बर्फीला तूफान, सोनिया की चिट्ठी, लांस नायक हनुमंतप्पा, Sonia Gandhi, Lance Naik Hanamanthappa, Siachen Avalanche, Siachen Miracle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com