विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2014

छेड़छाड़ से परेशान युवती ने हाथ में लिखा, मैं नफरत करती हूं और लगा दी 11वीं मंजिल से छलांग

छेड़छाड़ से परेशान युवती ने हाथ में लिखा, मैं नफरत करती हूं और लगा दी 11वीं मंजिल से छलांग
मुंबई:

मध्य मुम्बई के मुलुंड में 16 साल की एक किशोरी ने 11 मंजिले भवन की छत से कूदकर कथित रूप से अपनी जान दे दी।

पुलिस के अनुसार जयभारत हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज की कक्षा दसवीं की छात्रा सिमरन केनी ने रविवार रात यह अतिवादी कदम उठाया। उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर करने को लेकर दो युवकों और एक नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया गया है।

सिमरन के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि सुहैल शेख (18) उनकी बेटी को परेशान करता था और उसने कई बार उससे प्रेम का इजहार किया था।

मुलुंड थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें उसके हाथ पर 'मैं नफरत करती हूं' और उसका अधूरा मोबाइल नंबर मिला। जांच में यह नंबर शेख का निकला।

सिमरन के माता-पिता का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने शेख को गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने कमलेश वैष्णव एवं एक नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया जो शेख का संदेश उस तक पहुंचाता था। शेख और वैष्णव मित्र थे। शेख, सिमरन के पिता की चेतावनी के बाद भी दो साल से उसका पीछा कर रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई में क्राइम, मुंबई में आत्महत्या, छेड़छाड़ से परेशान, लव जिहाद, Mumbai Crime, Suicide In Mumbai, Teasing In Mumbai