टिकट पर पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करने को लेकर रेलवे और उड्डयन मंत्रालय को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने सख्त लहजे में कहा है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है. चुनाव आयोग ने रेल मंत्रालय तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय को खत लिखकर जवाब मांगा है कि क्यों आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर रेल टिकटों तथा एयर इंडिया करे बोर्डिंग पास से नहीं हटाई गई. दोनों मंत्रालयों से तीन दिन में जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है.
EC writes to Ministry of Railways & Ministry of Civil Aviation, asking them why have the pictures of PM Modi not been removed from rail tickets & Air India boarding passes even after Model Code of Conduct has come into effect. They've been asked to submit a reply within 3 days. pic.twitter.com/H3kMnhJZdL
— ANI (@ANI) March 27, 2019
इससे पहले चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की न्यूनतम आय गारंटी योजना पर टिप्पणी करने को लेकर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को भी नोटिस जारी किया है और जवाब दाखिल करने को कहा है.नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कांग्रेस के इस वादे की आलोचना करते हुये इसे अर्थव्यवस्था के लिये नुकसानदायक बताया था.
चुनाव आयोग ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार से सोमवार को राहुल गांधी द्वारा किए गए कांग्रेस के न्यूनतम आय गारंटी योजना पर किए गए कमेंट और ट्वीट को लेकर सवाल किया गया है. सूत्रों के अनुसार आयोग ने कुमार की प्रतिक्रिया को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुये इस पर संज्ञान लिया है.
आयोग ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष को ‘कार्यपालिक के अधिकारी' की श्रेणी में होने के कारण उनकी प्रतिक्रिया को आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में रखा है. आयोग के एक अधिकारी ने इस मामले पर संज्ञान लिये जाने के पीछे दलील दी कि, ‘यह एक राजनीतिक दल के दूसरे राजनीतिक दल पर या एक नेता के दूसरे पर हमले का मामला नहीं है.'
Video: पीएम की तस्वीर वाले टिकट पर EC की नोटिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं