दिल्ली में प्रदूषण को कम करना है तो बनाना होगा ज्वाइंट एक्शन प्लॉन : बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

उन्होंने बताया कि दिल्ली में पराली से सिर्फ प्रदूषण 35-40% है. इससे निपटने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा

दिल्ली में प्रदूषण को कम करना है तो बनाना होगा ज्वाइंट एक्शन प्लॉन : बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने पर बोले मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली:

बढ़ते प्रदूषण को ले दिल्ली सरकार एक्शन में आ गई है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए ज्वाइंट एक्शन प्लॉन बनाने की बात कही. राय ने कहा कि हम केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से ज्वाइंट एक्शन प्लॉन बनाने को कह रहे हैं. क्योंकि दिल्ली के अंदर प्रदूषण के जो भी कारण है, उसको तो कम कर सकते हैं, लेकिन बाहरी वजहों से ( दूसरे राज्य से ) फैल रहे प्रदूषण के लिए हम कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने बताया कि दिल्ली में पराली से सिर्फ प्रदूषण 35-40% है. 

नोएडा में 1 किमी के दायरे में हवा होगी साफ, लगाया गया वायु प्रदूषण नियंत्रण टावर

मंत्री ने कहा कि सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) ने केंद्र सरकार के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल (IITM)से डेटा लेकर 24 अक्टूबर से 8 नवंबर तक एनालिसिस किया है. IITM के ही डेटा को SAFAR जारी करता है. इस डेटा एनालिसिस के बाद CSE की रिपोर्ट के मुताबिक,  31% प्रदूषण दिल्ली के अंदर से है, जबकि 69% प्रदूषण बाहर से आ रहा है . जबकि दिल्ली में साल 2016 में एनर्जी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (TERI)की स्टडी के मुताबिक, 64% पॉल्युशन बाहर से आता है और 36% दिल्ली के अंदर से आता है.

यमुना को साफ करने के 6 एक्शन पॉइंट्स, केजरीवाल ने 2025 तक सफाई की जताई उम्‍मीद

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com