विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2020

मंत्री गजेंद्र शेखावत ने नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया

आंध्र प्रदेश के कड़पा में जन जागरण रैली में शेखावत ने कहा कि विपक्षी पार्टियां देश में धार्मिक अशांति फैला रहीं

मंत्री गजेंद्र शेखावत ने नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो).
जयपुर/विजयवाड़ा:

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस, एमआईएम, वामदलों समेत विपक्ष पर नागरिक संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. शनिवार को सीएए को लेकर आंध्र प्रदेश के कड़पा में जन जागरण रैली में शेखावत ने कहा कि विपक्षी पार्टियां देश में धार्मिक अशांति फैला रही हैं.

अंबेडकर प्रतिमा के पास आयोजित रैली में शेखावत ने कहा कि सीएए से देश का कोई भी नागरिक प्रभावित नहीं होगा. यह किसी धर्म या जाति और विशेषकर मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. यह केवल पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है. इस कानून से घुसपैठियों और आतंकियों से निपटा जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि कुछ राज्य भी इस कानून को लेकर भ्रम पैदा करके समाज में अशांति पैदा करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग सरकार का सहयोग करें.

नागरिकता कानून : बीजेपी नेताओं ने हिंसक प्रदर्शनों का किया विरोध, लोगों को जागरूक किया

शेखावत ने जोर देकर कहा कि सीएए किसी भी सूरत में वापस नहीं लिया जाएगा. सरकार हर परिस्थिति के लिए तैयार है. विपक्ष पर सवाल उठाते हुए शेखावत ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों की प्रताड़ना हो रही है. वे निम्न स्तर का जीवन जीने को मजबूर हैं. लेकिन, विपक्षी दल कभी पाकिस्तान से सवाल नहीं करते हैं.

उन्होंने बताया कि सीएए को लेकर भाजपा देशभर में 500 जनजागरण रैली करने जा रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर और गांव-गांव जाकर सीएए को लेकर जागरूकता पैदा करने को कहा.

नागरिकता कानून पर अभिजीत बनर्जी : "एक बात जो मुझे चिंतित करती है..."

उधर, तेलुगू देशम पार्टी की पूर्व प्रवक्ता सादिनैनी यामिनी केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं.

VIDEO : CAA से नहीं जाएगी किसी की नागरिकता

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
मंत्री गजेंद्र शेखावत ने नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com