विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2019

मिड डे मील : महाराष्ट्र के एक स्कूल में बच्चों को परोसी गई खिचड़ी में मिला सांप!

नांदेड़ जिले की गरगवान जिला परिषद प्राइमरी स्कूल में बच्चों को मिड डे मील में परोसे गए भोजन में मिला सांप

मिड डे मील : महाराष्ट्र के एक स्कूल में बच्चों को परोसी गई खिचड़ी में मिला सांप!
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्कूल में भोजन सेवा को तत्काल बंद कर दिया गया
प्रशासन ने जांच के लिए एक दल को गांव भेजा
जांच रिपोर्ट आने पर की जाएगी कार्रवाई
नांदेड़:

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को बांटे जाने वाले मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायतें तो अक्सर आती रहती हैं लेकिन महाराष्ट्र में बुधवार को काफी संगीन मामला सामने आया. पहले मिड डे मील में चूहा, काकरोच मिलने की कई खबरें आ चुकी हैं अब बच्चों को भोजन में सांप मिला! इस घटना से हड़कंप मच गया.

नांदेड़ जिले में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को मिड डे मील के तहत परोसी गई खिचड़ी में सांप के मिलने से हड़कंप मच गया. यह घटना बुधवार को गरगवान जिला परिषद प्राइमरी स्कूल में बच्चों को मिड डे मील परोसने के दौरान सामने आई.

झारखंड : पेट भरने को चूहे-गिलहरी का शिकार करने के लिए मजबूर नौ साल की बच्ची

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि उक्त स्कूल में पहली से पांचवी तक में 80 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं. यह स्कूल नांदेड़ से 50 किलोमीटर दूर स्थित है. स्कूल के कर्मचारियों ने जैसे ही खिचड़ी परोसना शुरू किया, वे खिचड़ी के बड़े पात्र में सांप को देखकर हैरान रह गए.

मिड-डे मील में सांप पाये जाने के बाद सरकारी स्कूलों पर छापेमारी

इस घटना की पुष्टि करते हुए नांदेड़ जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रशांत दिगरास्कर ने कहा कि सांप का पता चलने के बाद भोजन सेवा को तत्काल बंद कर दिया गया जिससे ज्यादातर बच्चे भूखे रह गए. दिगरास्कर ने गुरुवार को कहा, "हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए गए हैं. डीईओ से एक दल जांच के लिए आज गांव गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी."

VIDEO : मध्याह्न भोजन में छिपकली, 27 बच्चे बीमार

उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति ने खिचड़ी बनाने का ठेका स्थानीय समूहों या गैर सरकारी संगठनों को दिया है.
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com