विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2016

भाजपा के देशभर के संगठन महामंत्रियों की दो दिन की बैठक आज से सूरजकुंड में

भाजपा के देशभर के संगठन महामंत्रियों की दो दिन की बैठक आज से सूरजकुंड में
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के देशभर के संगठन महामंत्री सूरजकुंड में आज से होने वाली दो दिवसीय बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव भैय्याजी जोशी भी हिस्सा ले रहे हैं. संभावना है कि रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी इस बैठक में शामिल होंगे.

इस बैठक में आरएसएस और बीजेपी के बीच समन्वय का काम देख रहे कृष्ण गोपाल मौजूद रहेंगे जो देशभर से आए करीब 70 महामंत्रियों से चर्चा करेंगे कि भाजपा और संघ के बीच तालमेल को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है. बताते चलें कि संघ से भाजपा में भेजे गए नेताओं को संगठन मंत्री/महामंत्री बनाया जाता है.

गोवा पूर्व आरएसएस प्रमुख सुभाष वेलिंगकर की बग़ावत के बाद से ही संघ प्रचारकों की राजनीतिक महत्वाकांक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. इस बैठक में संभवत: इस मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय जनता पार्टी, संगठन महामंत्री, सूरजकुंड, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा, बीजेपी, आरएसएस, Bhartiya Janata Party, Surajkund, RSS And BJP, RSS, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com