उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में आठवीं की एक छात्रा ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। वह परीक्षा में तृतीय श्रेणी मिलने से तनाव में थी।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि थाना ब्रक्कपुरी क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी निवासी किराना व्यापारी प्रवीण की 12 वर्षीय पुत्री काजल आठवीं की छात्रा थी। कुछ दिन पहले ही उसका परिणाम आया था जिसमें वह तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थी। इसके पहले वह हर बार परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होती थी।
उन्होंने बताया कि इस बार तृतीय श्रेणी आने से वह परेशान थी। शनिवार की दोपहर काजल ने खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली। कमरे से धुआं उठते देख जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।
प्रवक्ता के अनुसार परिजनों के अनुरोध और क्षेत्र के लोगों की सहमति से पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव परिजनों को सौंप दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं