लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती के सत्ता से हटने के बाद उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के लखनऊ तथा दिल्ली स्थित आवासों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या घटा दी गई है।
हालांकि उनकी जेड-प्लस सुरक्षा बरकरार रहेगी। इसके पूर्व, उनकी सुरक्षा में करीब 400 कर्मी तैनात थे। मायावती के काफिले में शामिल वाहनों की संख्या में भी कटौती की गई है।
इस बीच, प्रदेश की नवनिर्वाचित सपा सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा उनके ओहदे के हिसाब से बढ़ा दी गई है।
हालांकि उनकी जेड-प्लस सुरक्षा बरकरार रहेगी। इसके पूर्व, उनकी सुरक्षा में करीब 400 कर्मी तैनात थे। मायावती के काफिले में शामिल वाहनों की संख्या में भी कटौती की गई है।
इस बीच, प्रदेश की नवनिर्वाचित सपा सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा उनके ओहदे के हिसाब से बढ़ा दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मायावती, मायावती की सुरक्षा में कटौती, Mayawati, Mayawati's Security Reduced, Akhilesh Yadav, अखिलेश यादव