विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2020

वेतन नहीं मिलने पर गणित शिक्षक आजीविका के लिए बेचते हैं बैग

गणित शिक्षक मोहम्मद फैजी को मार्च से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते वह अपनी दो बेटियों की स्कूली फीस भी नहीं जमा कर पाये.

वेतन नहीं मिलने पर गणित शिक्षक आजीविका के लिए बेचते हैं बैग
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

गणित शिक्षक मोहम्मद फैजी को मार्च से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते वह अपनी दो बेटियों की स्कूली फीस भी नहीं जमा कर पाये. अब वह दिल्ली के दिलशाद गार्डन में साप्ताहिक बाजार में कपड़े के बैग बेचने लगे हैं. कोरोना वायरस लॉकडान के चलते दिल्ली में मार्च के आखिर से साप्ताहिक बाजार बंद थे और वे सोमवार को खुले. दिल्ली सरकार ने प्रायोगिक आधार पर 30 अगस्त तक उन्हें खुलने की इजाजत दी है.

फैजी अपने बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और पांच एवं दस साल की दो बेटियों के साथ शाहदरा में दो कमरे के मकान में रहते हैं. वह एक निजी विद्यालय में छठी से लेकर आठवीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों को गणित पढ़ाते हैं. लॉकडाउन के बाद वह बिना किसी वेतन के ऑनलाइन क्लास लेने लगे.

फैजी ने कहा, ‘‘ मेरे दोस्तों ने वित्तीय रूप से मेरी मदद की लेकिन मैं उनसे और मांग भी नहीं सकता. हम किसी तरह काम चला रहे हैं. मैं अपनी बेटियों की स्कूल फीस भी नहीं जमा कर सका, इसलिए मैं उन्हें खुद ही पढ़ा रहा हूं.''

यह भी पढ़ें: मध्‍य प्रदेश: तीन माह से वेतन न मिलने से परेशान शिक्षक ने कथित तौर पर की खुदकुशी

दिन में ऑनलाइन क्लास लेने वाले फैजी मंगलवार शाम को अपने दोस्तों के यहां बने कपड़े के बैगों को बेचने दिलशाद गार्डन के साप्ताहिक बाजार पहुंचे.

ग्राहक के इंतजार कर रहे फैजी ने कहा, ‘‘ मेरे दोस्त ये बैग बनाते हैं. उन्होंने सुझाव किया मैं बाजार में इन्हें बेचूं और मुनाफा कमाऊं.''उन्होंने कहा कि वह समझ सकते हैं कि स्कूल कुछ समय के लिए उनका वेतन नहीं दे पाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘ कई परिवार कोविड के चलते बेरोजगार हो गये. मुझ जैसे लोग अपने बच्चों की स्कूल फीस नहीं दे पाये. स्कूल भी शिक्षकों का वेतन देने में कठिनाई झेल रहे हैं. ''

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं दिन के समय पढ़ाना चाहता हूं और शाम के समय कुछ और करना चाहता हूं ताकि अपनी जरूरतें पूरी कर पाऊं. यही वजह है कि साप्ताहिक बाजार अच्छा विचार जान पड़ा.''

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : निजी स्कूल के शिक्षकों पर बड़ी मार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
वेतन नहीं मिलने पर गणित शिक्षक आजीविका के लिए बेचते हैं बैग
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com