विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

जोधपुर : Facebook फ्रेंड ने विवाहिता से किया रेप, ब्लैकमेल

जोधपुर : Facebook फ्रेंड ने विवाहिता से किया रेप, ब्लैकमेल
सांकेतिक तस्वीर
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक विवाहिता से उसके फेसबुक मित्र ने कथित तौर पर बलात्कार किया और घटना की फिल्म बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया। एसीपी स्वाति शर्मा ने सोमवार को जोधपुर में बताया कि यहां की 35 वर्षीय महिला की 2013 से गजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति से मित्रता थी।

शर्मा के अनुसार, फेसबुक पर हुई पहचान बाद में नजदीकी में बदल गई और फिर एक दिन महिला के पति की अनुपस्थिति में सिंह उसके घर आया। उसने उसे कोई नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद महिला से बलात्कार कर उसने घटना की फिल्म बनाई और उसे वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।

महिला ने अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया, लेकिन आरोपी ने उसके नाम से फर्जी अकाउंट बनाया और आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड कर दीं। अंतत: महिला ने पति को पूरी बात बताई, जिसने रविवार की रात पुलिस को सूचित कर गजेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, जोधपुर, विवाहिता, फेसबुक, ब्लैकमेल, बलात्कार, Married Woman, Rape, Blackmail, Facebook Friend
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com