यह ख़बर 16 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

माओवादियों के डर से जवानों ने नौकरी छोड़ी

खास बातें

  • उड़ीसा के कोटगढ़ पुलिस थाने से पांच और होमगार्ड जवानों ने माओवादियों की धमकियों के कारण नौकरी से इस्तीफा दे दिया है।
फुलबनी:

उड़ीसा के कोटगढ़ पुलिस थाने से पांच और होमगार्ड जवानों ने माओवादियों की धमकियों के कारण नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। अधिकारियों ने बताया कि सीताराम बलियारसिंह, त्रिनाथ पल्टासिंह, सुसांत बलियारसिंह, कबि चंद्र नायक और निलांचल दंदासाने ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को अपने इस्तीफे सौंप दिए थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को तीन होम गार्ड जवानों अक्षय बेहरा, अजय नायक तथा जोसफ मलिक ने माओवादियों से धमकी मिलने के बाद इस्तीफे दे दिए थे। पिछले शुक्रवार को सिंद्रीमाहा में कोटगढ़ पुलिस थाने के विशेष पुलिस अधिकारी नारेंगा मलिक की हत्या के बाद इस पुलिस थाने से जुड़े अधिकतर होम गार्ड जवानों ने सोमवार को एक बैठक में अपनी नौकरियों से इस्तीफा देने का फैसला किया था क्योंकि उन्हें भी माओवादियों से ऐसी ही धमकियां मिली हैं। इसी कारण के चलते कोटगढ़ पुलिस थाने के पांच होम गार्ड जवानों ने पिछले वर्ष सितंबर में नौकरी छोड़ दी थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com