
Covid-19 Pandemic: भारत में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ते हुए चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने का दबाव स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा है और ज्यादातर अस्पताल बेड और ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं. कई राज्यों और शहरों ने संक्रमण पर नियंत्रण के लिए नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन को लागू किया है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.
भारत में कोरोना के मामले बढ़ने को लेकर अमेरिका ने भी चिंता जताते हुए मदद का आश्वासन दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने घातक कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए भारत और उनके लोगों की मदद के लिए आवश्यक चिकित्सा जीवन-रक्षक आपूर्ति और उपकरण भेजने सहित सभी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक ट्वीट कर लिखा कि जैसे भारत ने महामारी के शुरुआत में संयुक्त राज्य अमेरिका को सहायता भेजी थी, ठीक उसी तरह हम भी जरूरत के इस वक्त में भारत की मदद के लिए दृढ़-संकल्प हैं."
कोरोना वायरस की सुनामी से जूझ रहे भारत की मदद के लिए ब्रिटेन जीवनरक्षक उपकरण भेजेगा. उसने कोरोना से जंग में हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है. ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि भारत के लिए वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर रवाना कर दिए गए हैं. भारत के अनुरोध के बाद ब्रिटेन ने सहायता का यह कदम उठाया है.
यूरोपीय संघ ने कहा है कि हम भारत को सहयोग के लिए जोरशोर से प्रयास करेंगे. यूरोपीय आयुक्त (आपदा प्रबंधन) जेनेज लेनारकिक ने यह ट्वीट किया.यूरोपीय संघ के अलावा जर्मनी और इजराइल ने भी भारत को कोरोनावायरस की दूसरी लहर का मुकाबला करने में हर संभव मदद का वादा किया है.
भारतीय नौसेना के जहाज कोच्चि स्थित अपने दक्षिणी नौसैनिक कमान मुख्यालय के अंतर्गत लक्षद्वीप संघ राज्यक्षेत्र प्रशासन की कोविड-19 से मुकाबला करने में सहायता कर रहे हैं. ऑक्सीजन एक्सप्रेस मिशन शुरू किया जा रहा है. रविवार को कोच्चि स्थित आईएएनस शारदा ने संघ राज्यक्षेत्र प्रशासन की राजधानी कवरत्ती को अनिवार्य चिकित्सा आपूर्ति की.
देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ा है.बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 68 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 2155 तक गयी. साथ ही 12795 नए मामले सामने आए.
दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन के संकट को मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालने देश के बड़े उद्योगपतियों को चिट्ठी लिखी है. सीएम ने टाटा, बिरला, बजाज, अम्बानी, हिंदुजा, महेंद्रा और कई बड़े उद्योगपतियों को पत्र लिखकर राजधानी में गहराते ऑक्सीजन संकट पर उनसे सहयोग मांगा है. केजरीवाल ने कहा, अगर आपके पास मेडिकल ऑक्सीजन (Oxygen Shortage) और टैंकर हो तो दिल्ली सरकार की मदद करें.
कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण 1 मई से प्रारंभ होने जा रहा है, इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में चल रहे दुनिया के सबसे सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार अपनी वैक्सीनेशन नीति के तहत टीकाकरण के तीसरे चरण में भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके कोटे की 50 प्रतिशत वैक्सीन डोज मुफ्त में उपलब्ध कराएगी.
'कोरोना इमरजेंसी' के चलते लिक्विड ऑक्सीजन (Liquid Oxygen) का चिकित्सा के अलावा कहीं और इस्तेमाल नहीं हो सकता है. किसी उद्योग को इसके इस्तेमाल की छूट नहीं दी जाएगी. पहले केंद्र सरकार ने सिर्फ 9 उद्योगों को छोड़कर सभी मेडिकल ऑक्सीजन के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी, लेकिन हालात के चलते रविवार को यह छूट पूरी तरह खत्म कर दी गई है.
कोरोना के मामलों में इजाफे के बीच एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरियाने कहा है कि कोरोनावायरस को लेकर देशभर में पैनिक (घबराहट) पैदा करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में 10-15 फीसदी लोग ही हैं, जिन्हें गंभीर संक्रमण होता है और जिन्हें रेमडेसिविर, ऑक्सीजन या प्लाज्मा की जरूरत पड़ सकती है.