पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने आज श्रीनगर के राजभवन में केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश (Jammu-Kashmir) के दूसरे उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ले ली. जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने सिन्हा को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण करने के बाद मनोज सिन्हा ने कहा कि कश्मीर भारत का स्वर्ग है. मुझे यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर दिया गया है. 5 अगस्त एक खास तारीख है इसी दिन जम्मू कश्मीर देश की मुख्यधारा में शामिल हुआ है. सिन्हा ने कहा कि सालों बाद यहां कई परियोजनाएं शुरू हुईं है कोशिश उन परियोजनाओं को आगे ले जाना होगा.
यह भी पढ़ें: किसी के भी साथ भेदभाव नहीं होगा : जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा
उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर की आम जनता में विश्वास बहाली, आतंकवाद को समाप्त करना उनके मुख्य लक्ष्यों में शामिल है. आम जनता से वह सीधे संवाद कायम करेंगे. जम्मू कश्मीर में फिर से शांति कायम करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं