पीएम मोदी ने कहा कि पर्रिकर ने सुरक्षा बलों की समस्याओं से संबंधित मुद्दों को सुलझाया है (PTI फोटो)
पणजी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को अपने मंत्रिमंडल के 'नवरत्नों' में से एक करार दिया. उन्होंने कहा कि पर्रिकर दीर्घकालिक विवादास्पद मुद्दों के समाधान के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, 'अकबर के दरबार में नौ रत्न थे और उनकी क्षमता के कारण उनके शासन की प्रशंसा की जाती थी. मैं आभारी हूं कि मेरी टीम में भी कई रत्न हैं. उनमें से एक चमकदार रत्न गोवा से मिला है और उसका नाम है पर्रिकर.'
प्रधानमंत्री पणजी के पास श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में लोगों को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने उत्तरी गोवा में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे और एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी की डिजिटल तरीके से आधारशिला रखी. पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. राज्य में 2017 में चुनाव होने वाले हैं.
पीएम मोदी ने कहा, 'कई साल बाद देश को एक ऐसा रक्षा मंत्री मिला है, जिन्होंने 40 साल से लंबित पड़े सुरक्षा बलों की समस्याओं से संबंधित मुद्दों को सुलझाया है. वह अथक काम कर रहे हैं.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'वन रैंक, वन पेंशन मुद्दे को पर्रिकर ने 40 साल बाद हल किया. पिछले समय में देश में ऐसा कोई भी रक्षा मंत्री नहीं हुआ, जिस पर अंगुली न उठी हो.' पीएम मोदी ने कहा, 'अब हम तुरंत फैसले ले रहे हैं, भारत के हितों की रक्षा कर रहे हैं और पिछले ढाई साल में किसी ने भी रक्षा मंत्रालय की कार्य प्रणाली पर अंगुली नहीं उठाई है.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रधानमंत्री पणजी के पास श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में लोगों को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने उत्तरी गोवा में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे और एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी की डिजिटल तरीके से आधारशिला रखी. पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. राज्य में 2017 में चुनाव होने वाले हैं.
पीएम मोदी ने कहा, 'कई साल बाद देश को एक ऐसा रक्षा मंत्री मिला है, जिन्होंने 40 साल से लंबित पड़े सुरक्षा बलों की समस्याओं से संबंधित मुद्दों को सुलझाया है. वह अथक काम कर रहे हैं.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'वन रैंक, वन पेंशन मुद्दे को पर्रिकर ने 40 साल बाद हल किया. पिछले समय में देश में ऐसा कोई भी रक्षा मंत्री नहीं हुआ, जिस पर अंगुली न उठी हो.' पीएम मोदी ने कहा, 'अब हम तुरंत फैसले ले रहे हैं, भारत के हितों की रक्षा कर रहे हैं और पिछले ढाई साल में किसी ने भी रक्षा मंत्रालय की कार्य प्रणाली पर अंगुली नहीं उठाई है.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मनोहर पर्रिकर, नरेंद्र मोदी, गोवा, पणजी, गोवा विधानसभा चुनाव 2017, रक्षा मंत्री, नवरत्न, Manohar Parrikar, Narendra Modi, Goa, Panji, Goa Assembly Polls 2017, Defence Minister