विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2016

मनमोहन सिंह जाने-माने आर्थिक विशेषज्ञ हैं, लेकिन हम भी एकदम अनपढ़ नहीं- पीयूष गोयल

मनमोहन सिंह जाने-माने आर्थिक विशेषज्ञ हैं, लेकिन हम भी एकदम अनपढ़ नहीं- पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का फाइल फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस फैसले से जीडीपी विकास दर में कमी नहीं, बल्कि इजाफा होगा- गोयल
नोटबंदी से जीडीपी दर गिरने का मनमोहन का तर्क समझ से बाहर: केंद्रीय मंत्री
हम तो काले धन को समाप्त करने की मुहिम चला रहे हैं- पीयूष गोयल
इंदौर: नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से जीडीपी विकास दर में दो प्रतिशत की कमी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अनुमान पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने आज सवाल उठाए और कहा कि इस फैसले से जीडीपी विकास दर में कमी नहीं, बल्कि इजाफा होगा.

गोयल ने भाजपा द्वारा नोटबंदी के समर्थन में निकाली गई रैली में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मनमोहन सिंह जाने-माने आर्थिक विशेषज्ञ हैं, लेकिन हम भी एकदम अनपढ़ नहीं हैं. मुझे नोटबंदी के कारण जीडीपी विकास दर में दो फीसद गिरावट का पूर्व प्रधानमंत्री का तर्क समझ नहीं आ रहा है'.

उन्होंने कहा, 'अगर देश में काले धन से व्यापार होता है, तो वह जीडीपी के आंकड़ों में दर्ज नहीं होता है, लेकिन नोटबंदी के फैसले से काला धन बैंकों में आएगा और उस पर उचित कर वसूली होगी.. इससे जीडीपी बढ़ेगी'. यह पूछे जाने पर कि नोटबंदी से बैंकिंग तंत्र में कितना काला धन आने का अनुमान है, केंद्रीय मंत्री ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह तो पिछली सरकार के कर्ता-धर्ता ही ठीक से बता सकेंगे कि इस देश में कितना काला धन है. पिछली सरकार के 10 साल के शासनकाल में आकाश से लेकर पाताल में घोटाले किए गए, जिससे हजारों करोड़ रुपये का काला धन पैदा हुआ. हम तो इस काले धन को समाप्त करने की मुहिम चला रहे हैं, जिस पर हम अटल रहेंगे'.

उन्होंने जोर देकर कहा कि नोटबंदी के फैसले से ईमानदार का सम्मान होगा और बेईमान का नुकसान होगा. जो लोग इस नुकसान को पचा नहीं पा रहे हैं, वे आज एकजुट हो कर इस निर्णय की आलोचना कर रहे हैं.

गोयल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के साहसिक निर्णय से जनता को जरूर तकलीफ हुई है, लेकिन आम लोग उनके समर्थन में खड़े हैं, क्‍योंकि लोगों ने सख्त और ईमानदार शासन के लिए ही उन्हें चुना है'. उन्होंने कहा, 'जिस तरह सिपाही सरहद पर तैनात होकर देश के लिए लड़ते हैं, वैसे ही नोटबंदी के बाद देश के नागरिक महसूस कर रहे हैं कि उन्हें बस चंद दिनों की कठिनाई झेलनी है और इस फैसले का फायदा उनकी आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा'.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नोटबंदी, जीडीपी विकास दर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पीयूष गोयल, Narendra Modi, Note Ban, GDP Growth, Manmohan Singh, Piyush Goyal