दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज विधानसभा सीट से उप-मुख्यमंत्री व आप नेता मनीष सिसोदिया ने जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी को पटखनी दी. तीसरी बार जीत हासिल करने के बाद मनीष सिसोदिया ने NDTV से खास बातचीत की. शुरुआती रुझानों में रविंदर नेगी, मनीष सिसोदिया से आगे चल रहे थे लेकिन अंत तक आते-आते वह करीब 4 हजार वोटों से जीत गए. इस कांटे के मुकाबले पर मनीष सिसोदिया का कहना है कि मुझे शुरू से विश्वास था कि मैं जीत जाउंगा और यह भी पता था कि बीजेपी इन कुछ इलाकों में हिंदू-मुस्लिम नफरत फैलाने की कोशिश की जिसका असर कुछ इलाकों में पड़ेगा.
कम अंतर से मिली जीत के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जीत-जीत होती है, पटपड़गंज की जनता का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने मुझे वोट दिया उनका भी धन्यवाद और जिन्होंने नहीं दिया उनका भी धन्यवाद, अब साथ मिलकर जनता के लिए काम करेंगे, पटपड़गंज के लोगों ने सेवा करने का मौका दिया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस जीत ने पूरे देश को साफ संदेश दे दिया कि आपस में लोगों का लड़ाना राष्ट्रवाद नहीं है. राष्ट्रवाद है लोगों की सेवा करना, अच्छी शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना, अच्छे अस्पताल बनाना. अगर जनता ने हमें 62 सीटों का जनादेश दिया है, तो इसका मतलब है कि वह हमारे काम से संतुष्ठ है.
वहीं मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया का कहना है कि दिल्ली की जनता ने थोड़ी देर से झाड़ू लगाई. उन्होंने कहा कि वह पल बहुत मुश्किल भरे थे जब मनीष अपनी सीट पर पीछे चल रहे थे लेकिन आखिरकार जीत हासिल हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं