BJP के हमले पर मनीष सिसोदिया का जवाब- 'बच्चा-बच्चा जानता है ध्रुवीकरण की मास्टर पार्टी कौन है'

मनीष सिसोदिया से बीजेपी के हमले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आज पोलराइजेशन की सबसे मास्टर पार्टी कौन है, ये सब जानते हैं. पोलराइजेशन के बिना चुनाव कौन सी पार्टी नहीं जीत पाती, ये सब लोग जानते हैं.'

BJP के हमले पर मनीष सिसोदिया का जवाब- 'बच्चा-बच्चा जानता है ध्रुवीकरण की मास्टर पार्टी कौन है'

डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने BJP को जवाब दिया है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • दिल्ली में 8 फरवरी को होगी वोटिंग
  • 11 फरवरी को आएंगे चुनावी नतीजे
  • इस बार भी त्रिकोणीय होगा मुकाबला
नई दिल्ली:

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बीजेपी (BJP) के उस हमले का जवाब दिया है, जिसमें बीजेपी ने कहा था कि CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शोएब इकबाल (Shoaib Iqbal) को AAP में इसलिए शामिल किया है, ताकि वोट बैंक की राजनीति की जा सके, तुष्टीकरण किया जा सके. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब मनीष सिसोदिया से बीजेपी के हमले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आज पोलराइजेशन की सबसे मास्टर पार्टी कौन है, ये सब जानते हैं. पोलराइजेशन के बिना चुनाव कौन सी पार्टी नहीं जीत पाती, ये सब लोग जानते हैं. कब किसके पसीने छूट जाते हैं कि पोलराइजेशन नहीं हुआ तो हम चुनाव कैसे जीतेंगे ये आज बच्चा-बच्चा जानता है देश में.'

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया था कि शोएब इकबाल कई मामलों में दोषी साबित हो चुके हैं और इस समय भी उनके ऊपर हत्या, डकैती और दंगा करवाने जैसे मामले चल रहे हैं. इसका जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने आक्रामक अंदाज में कहा, 'आम आदमी पार्टी के नेता या आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नेता अगर अपराधी हैं, अगर हत्या के आरोपी हैं तो बीजेपी को शर्म आनी चाहिए कि वह जेल के बाहर क्यों घूम रहे हैं. 6 साल से दिल्ली पुलिस आपके मातहत है, 6 साल से केंद्र में आपकी सरकार है, जहां लॉ एंड ऑर्डर आपके हाथ में है. आप गिरफ्तार करके जेल में डालिए जेल में क्यों नहीं डाला अभी तक?'

Delhi Election 2020: टि्वटर पर BJP और AAP आमने-सामने, मनोज तिवारी के वादों पर केजरीवाल ने कही ये बात...

डिप्टी सीएम ने आगे कहा, 'आप कह रहे हो पिछले 6 साल से दिल्ली में एक हत्यारा है और वह 6 साल से खुला घूम रहा है और आज हम इसलिए उसकी बात करेंगे क्योंकि वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया है, नहीं तो उसकी बात ही नहीं करते थे. नहीं तो आपने तो खुला छोड़ रखा था. अगर आपसे दिल्ली पुलिस नहीं चल रही तो छोड़ दो, इस्तीफा दे दो, हम दिल्ली पुलिस चला कर भी दिखा देंगे और कहीं भी कोई आरोपी होगा, तुम्हारी पार्टी में भी होगा, हमारी पार्टी में भी होगा, उसको अंदर करके दिखा देंगे लेकिन ऐसे चुनावी जुमले मत छेड़िए.'

क्यों नरेंद्र मोदी के लिए पहले से कहीं ज़्यादा खतरनाक हो गए हैं अरविंद केजरीवाल

आपको बता दें गुरुवार को ही पुरानी दिल्ली की मटिया महल विधानसभा सीट से 5 बार के विधायक और दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर शोएब इकबाल ने अपने कांग्रेस पार्षद बेटे मोहम्मद इकबाल और एक अन्य पार्षद के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदस्यता दिलाई थी. यह लगभग तय है कि शोएब इकबाल ही आम आदमी पार्टी के मटिया महल उम्मीदवार होंगे.

VIDEO: अरविंद केजरीवाल बोले- बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ाघर बना दिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com