
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बुधवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर उस वेबसाइट को प्रतिबंधित करने की मांग की है जो विवाह में लड़कों के लिए दहेज का अनुमान लगाने का दावा करती है. मेनका गांधी कल प्रसाद को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि इस वेबसाइट को बनाने और चलाने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाए.
ये वेबसाइट बता रही है दहेज का रेट, बेरोजगार की कीमत लगाई 15 लाख रुपये
उन्होंने कहा कि ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉवरी कैलकुलेटर डॉट कॉम’ को प्रतिबंधित किया जाए क्योंकि यह पुरुषों को शादी में दहेज लेने के लिए प्रोत्साहित करती है. मंत्री ने कहा कि यह वेबसाइट पुरुष की उम्र, जाति, पेशे और वेतन के आधार पर उसके लिए दहेज की राशि का अनुमान लगाती है. मेनका ने कहा कि इस तरह की वेबसाइट का होना न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि गैरकानूनी भी है.
महाराष्ट्र : शादी के 5 महीने बाद ही दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाया, मिली उम्रकैद
उनके मुताबिक उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव से कहा है कि दहेज विरोधी कानून के तहत इस मामले में कार्रवाई शुरू की जाए. देश में दहेज लेना-देना दंडनीय अपराध है. सोशल मीडिया पर इस वेबसाइट को कुछ लोगों ने देखा है जो दहेज प्रथा पर व्यंग्य कसती प्रतीत होती है. वेबसाइट पर यह भी कहा गया है कि यह वेबसाइट ‘भारत में जोड़ियां मिलाने वाली आंटियों को समर्पित है.’
VIDEO: दहेज कानून पर फिर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट
ये वेबसाइट बता रही है दहेज का रेट, बेरोजगार की कीमत लगाई 15 लाख रुपये
उन्होंने कहा कि ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉवरी कैलकुलेटर डॉट कॉम’ को प्रतिबंधित किया जाए क्योंकि यह पुरुषों को शादी में दहेज लेने के लिए प्रोत्साहित करती है. मंत्री ने कहा कि यह वेबसाइट पुरुष की उम्र, जाति, पेशे और वेतन के आधार पर उसके लिए दहेज की राशि का अनुमान लगाती है. मेनका ने कहा कि इस तरह की वेबसाइट का होना न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि गैरकानूनी भी है.
महाराष्ट्र : शादी के 5 महीने बाद ही दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाया, मिली उम्रकैद
उनके मुताबिक उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव से कहा है कि दहेज विरोधी कानून के तहत इस मामले में कार्रवाई शुरू की जाए. देश में दहेज लेना-देना दंडनीय अपराध है. सोशल मीडिया पर इस वेबसाइट को कुछ लोगों ने देखा है जो दहेज प्रथा पर व्यंग्य कसती प्रतीत होती है. वेबसाइट पर यह भी कहा गया है कि यह वेबसाइट ‘भारत में जोड़ियां मिलाने वाली आंटियों को समर्पित है.’
VIDEO: दहेज कानून पर फिर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं